Plunkett and Woakes finished England innings with a serious flourish. Earlier, after losing the toss, England openers Jason Roy (153) and Jonny Bairstow (51) forged 128-run opening partnership and laid the foundation for England's mammoth total. Jos Buttler (64) and Eoin Morgan (35) continued the good work with the bat to post England's highest World Cup score, and the seventh highest overall. Bangladesh bowlers were good in patches and managed to take 6 wickets.
जेसन रॉय के ताबड़तोड़ 153 और अपने बल्लेबाजों के शानदार खेल के बूते इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 387 रन का विशाल लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 386 रन बनाए। यह इंग्लैंड का विश्व कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन है। इसके पहले इंग्लिश टीम ने 2011 विश्व कप में भारत के खिलाफ 338/8 का स्कोर खड़ा किया था।क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज और सैफुद्दीन ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए।
#WorldCup2019 #ENGvsBAN #JasonRoy #JosButler